Saturday 28 November 2020

उत्तराखंड संस्कृत अकादमी के द्वारा आयोजित जनपद चमोली की संस्कृत संगोष्ठी कालिदास जयंती के उपलक्ष्य पर बेबीनार

उत्तराखंड संस्कृत अकादमी के द्वारा आयोजित

Posted by: आंखें क्राइम पर  12 hours ago 83 Views


चमोली से केशर सिंह नेगी की रिपोर्ट

उत्तराखंड संस्कृत अकादमी के द्वारा आयोजित जनपद चमोली की संस्कृत संगोष्ठी कालिदास जयंती के उपलक्ष्य पर बेबीनार के माध्यम से सम्पन्न हुई जिसमें जनपद संयोजक राजेन्द्र प्रसाद नौटियाल प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज आलकोट के द्वारा संचालन किया गया संगोष्ठि में कालिदास की रचनाओं में अखंड भारत का स्वरूप विषय पर विद्वानों द्वारा विस्तृत चर्चा की गई संगोष्टी में अकादमी से श्री हरीश गुरु रानी जी मुख्य वक्ता प्रो0 बनमाली विश्वाल जी सह वक्ता डॉ0 मनीष जुगरान जी मुख्य अथिति श्री शिव प्रसाद खाली जी निदेशक संस्कृत शिक्षा डॉ0शैलेन्द्र उनियाल जी श्री गिरीश तिवारी जी प्रो0 रविन्द्र कुमार पंडा जी श्री दसरथ कंडवाल जी दिनेश नौटियाल जी श्री ऋषि राम बहुगुणा जी केशव विजलवां जी श्री जगदम्बा प्रसाद भट्ट जी श्री विजय पाल सिंह रावत जी श्री संजय जोशी जी श्री चन्द्र कांत सिंह रावत जी श्री धन्वंतरि कंडवाल जी श्री यशपाल बिष्ट जी श्री नीरज चौहान जी आदि विद्वानों ने संस्कृत के संरक्षण और कालिदास की रचनाओ पर अपने अपने विचार व्यक्त किए भले अभी उत्तराखंड राज्य में संस्कृत भाषा को द्वितीय राजभाषा का दर्जा मिला है लेकिन जब तक संस्कृत 12 तक अनिवार्य विषय के रूप में विद्यालयों में पठन पाठन नही होता तब तक संस्कृत का विकास होना संभव नही होगा 


No comments:

Post a Comment